हर प्रकार के अपराध की
एक ही जड़ होती है –
सत्य का अभाव,
अध्यात्म का अभाव।
जहाँ अध्यात्म नहीं है
जहाँ ग्रंथ और गुरु नहीं हैं
वहाँ मन की…
हर प्रकार के अपराध की
एक ही जड़ होती है –
सत्य का अभाव,
अध्यात्म का अभाव।
जहाँ अध्यात्म नहीं है
जहाँ ग्रंथ और गुरु नहीं हैं
वहाँ मन की…
हर आदमी अपना मालिक है बस एक मालिक अपना काम-धाम होश में चला रहा है, और दूसरा मालिक अपना सब काम धुत्त नशे में, बेहोशी में चला रहा है, झूठ…
एक बार निगाहें कर लीं आसमान की ओर, और ललक उठ गई किसी तारे की, उसके बाद ज़मीन में खिंची हुई लकीरें, ज़मीन में उठी हुई दीवारें, मिट्टी में बंधे…
जो अपने लक्ष्य को चौबीस घंटे समर्पित करता हो, अपने पाँच मिनट बर्बाद करने वाले के ऊपर वो बुरा मानेगा।
मगर जो दिन में अपने लक्ष्य को दो घंटे ही…
एक उम्मीद अगर तुम छोड़ दो तो जीवन सरल हो जाएगा।
उम्मीद ये है तुम्हारी कि किसी तरह से तुम जैसे हो वैसे ही बने रहो और फिर भी तुम्हें…
रोज़मर्रा के कामों में
जब तुम भ्रष्टाचार करते हो
बदनीयती करते हो तो
तुम देख नहीं पाते कि
तुमने कितने लोगों का
नुक़सान कर दिया।
जिसको खबर होगी कि
क्या…
कमज़ोरी का जवाब ताक़त नहीं होती
कमज़ोरी का जवाब होता है: कमज़ोरी के भाव का न होना
यही ताक़त है!
आचार्य प्रशांत ऐप से
जो कुछ तुम्हें तोड़ेगा नहीं वो तुम्हें मज़बूत करके जाएगा।
बस टूटना नहीं!