सफलता, बुरा वक़्त और ज्योतिष विज्ञान
--
प्रश्नकर्ता: जैसे राबिया और हसन के वक्त में राबिया ने कहा कि सत्य बताने का एक टाइम आएगा और तभी तुम उस बात को जानोगे क्या इसकी तुलना ऐसे हो सकती है कि जब तक अपना वक्त नहीं आता, अच्छे वक्त की चाभी नहीं मिलती।
आचार्य प्रशांत: बहुत बुरा वक्त तो हमारा चल ही रहा है। कौन है जिसका अच्छा वक्त चल रहा है? प्रमाण दिए देता हूँ- कोई है यहाँ जो बुरे वक़्त से डरा हुआ नहीं है? और डर ही तो फिर बुरे वक्त का लक्षण है न? तो चल रहा है बुरा वक्त। आप डरते हो कि बुरा वक्त आ जाएगा और ‘डर’ से ज़्यादा बुरा क्या हो सकता है? हम सबका बुरा वक्त ही चल रहा है। वास्तव में वक्त जब तक चल रहा है बुरा ही चलेगा। इसीलिए वक्त से आगे की बात की जाती है। घड़ी जब तक टिक-टिक कर रही है वो टाइम की नहीं, टाइम बम की टिक-टिक है कि फटेगा अब। उस फटने को आप मौत बोल लीजिए, कोई अनर्थ बोल लीजिए, कोई दुर्घटना बोल लीजिए, कुछ बोल लीजिए, कोई आशंका, कोई अंदेशा।
आप कहेंगे ‘आशा’ भी तो होती है कि कुछ नया आएगा। आशा होती है कि आगे कुछ आएगा तो अभी क्या चल रहा? अच्छा वक्त अगर आगे आना है, तो अभी क्या चल रहा है? ‘आशा’ भी इसी बात का प्रमाण है कि अभी तो बुरा वक्त ही चल रहा है न?
इस कहानी को पढ़कर के, राबिया के वक्तव्य को लेकर के एक नया बहाना खड़ा मत कर लीजिएगा कि राबिया ने हसन को बता दिया कि देखो बेटा जब वक्त आता है तभी सत्य से साक्षात्कार होता है तो अभी तो हमारा जैसा चल रहा है चलने दीजिए, अभी हमारा वक्त आया नहीं!
यह बड़ी गड़बड़ हो जाती। आपने अभी कहा न कि धार्मिक ग्रंथों में जो लिखा है वह पढ़ना चाहिए। देखो यही होता है कहानी पढ़ी और उसमें से अपने मतलब की बात निकाल ली। मतलब की बात क्या है? कि वक्त आने पर ही, सत्य की ओर अनुगमन करना चाहिए। वक्त अभी हमारा आया नहीं तो, अभी तो हमारा चलने दो यूँ ही।
सबका वक्त आ चुका है। कोई नहीं है ऐसा जिसका वक्त नहीं आया है। सब जहाँ खड़े हैं, वहीं से उनका रास्ता खुलता है। किसी को अभी और कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यह सारे फल पके हुए हैं। सब का वक्त आ चुका है। बड़ा बहाना रहता है कि हमारा वक्त तो अभी आया नहीं। हम नन्हे-मुन्ने हैं और जब कुछ कहते हैं कि हमारा वक्त नहीं आया तो उनके समकक्ष कुछ खड़े हो जाते हैं कि हमारा तो बीत गया अब इस जन्म में क्या होगा अब आगे देखेंगे। वक्त के साथ तो बड़ा लोचा है किसी का आता नहीं, किसी का बीत जाता है।
प्र: आज मैं शिविर के लिए जा रही हूँ तो मैं खुश भी हूँ कि जा रही हूँ पर मैं बहुत सरे ज़रूरी काम छोड़कर के जा रही हूँ तो आज मेरी सुबह नींद डर से टूट गई थी, मुझे डर लग रहा था। सुबह उठ कर सोचा मैंने कि क्यों हो रहा है फिर एकदम से समझ में आ गया कि नहीं आज मैं सत्र…