सफलता, बुरा वक़्त और ज्योतिष विज्ञान
प्रश्नकर्ता: जैसे राबिया और हसन के वक्त में राबिया ने कहा कि सत्य बताने का एक टाइम आएगा और तभी तुम उस बात को जानोगे क्या इसकी तुलना ऐसे हो सकती है कि जब तक अपना वक्त नहीं आता, अच्छे वक्त की चाभी नहीं मिलती।
आचार्य प्रशांत: बहुत बुरा वक्त तो हमारा चल ही रहा है। कौन है जिसका अच्छा वक्त चल रहा है? प्रमाण दिए देता हूँ- कोई है यहाँ जो बुरे वक़्त से डरा हुआ नहीं है? और डर ही तो फिर बुरे वक्त का लक्षण है न…