क्या बच्चे पैदा करना ज़रूरी है?
प्रश्न: क्या बच्चे पैदा करना ज़रूरी है?
आचार्य प्रशांत: बच्चा माने क्या होता है? एक घर है, उस घर के लिए बच्चे के का क्या अर्थ है? परिवार में बच्चे का क्या मायना है?
प्रश्नकर्ता: वंश आगे बढ़ाने के लिए बच्चे का होना ज़रूरी है — ऐसा लोग कहते हैं।
आचार्य प्रशांत: तुम्हारे लिए बच्चे का अर्थ क्या है? घर में बच्चा क्यों चाहिए?
प्रश्नकर्ता: घर में खुशी के लिए।
आचार्य प्रशांत: तो ले आओ बच्चा। अगर बच्चे से खुशी मिलती है, तो क्या ज़रूरी है कि वो तुम्हारे ही गर्भ से निकले? ले आओ बच्चा।
प्रश्नकर्ता: ऐसा हम सोचते हैं। ज़रूरी नहीं है कि पति भी ऐसा ही सोचें।
आचार्य प्रशांत: तो उनसे पूछो न कि -“तुम्हें चाहिए क्या है?”
प्रश्नकर्ता: उनका कहना है कि बच्चा ‘अपना’ होना चाहिए। फ़िर ऐसी बातों पर झगड़ा भी होता है।
आचार्य प्रशांत: हम क्या ये सवाल नं पूछें कि — “अपना बच्चा इतना ज़रूरी क्यों है?”
प्रश्नकर्ता: मेरे लिए ‘अपना’ बच्चा होना ज़रूरी नहीं है, लेकिन बच्चा होना चाहिए।
आचार्य प्रशांत: बात ये नहीं है कि बच्चा ज़रूरी है या नहीं । बात ये है कि — यदि है ज़रूरी तो क्यों है? और अगर ये भी कह रहे हो कि — “नहीं है ज़रूरी,” तो क्यों नहीं है? सवाल पूछा जाना चाहिए या नहीं? कि -“हम हैं, तुम हो और इस रिश्ते में बच्चे की जगह क्या है?”