आपके साथी का असली चेहरा

आचार्य प्रशांत: आपका साथी कैसा है, वो आपको नहीं पता चलेगा जब तक वह आपके साथ है। उसको जानना चाहते हैं तो उस दिन जानिएगा जिस दिन वह आपको छोड़ता है। फिर देखिएगा उसका चेहरा!

जब किसी का आपसे कोई स्वार्थ ना बचे और फिर भी वह आप के प्रति सद्भावना रखे, तब यह मानिएगा कि वह अच्छा इंसान है। आमतौर पर जब आपका किसी से स्वार्थ टूटता है तब आपको उसका राक्षसी चेहरा दिखाई देता है। वह राक्षसी चेहरा यकायक नहीं आ गया, वह राक्षस हमेशा से था, पर आपको अपने स्वार्थ और अपनी बेहोशी के कारण कभी दिखाई नहीं दिया। और अब जब उसने अपना नक़ाब उतारा है और अपना चेहरा दिखाया है, तो आप बिलबिलाने लगते हैं। कहते हैं “अरे दइया! यह तो बदल गया!” बदल नहीं गया वो यही था।

--

--

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org