हिम्मत भरा निर्णय लेने की प्रेरणा कैसे मिले?

प्रश्न: आज एक हिम्मत भरा निर्णय लेने के कारण मैं शिविर में आ पाया हूँ। मुझे इसी तरह हमेशा मज़बूत निर्णय लेते रहने की प्रेरणा कैसे मिले?
आचार्य प्रशांत जी: ऐसे ही निर्णय बार-बार लेकर। अगली बार जब ये स्थिति आएगी, तो आप इतने विचलित नहीं होंगे, जितने आप पहली बार हुए।
श्रद्धा को जितना परखेंगे, वो उतनी मज़बूत होती जाएगी।
माया को जितना परखेंगे…