हारोगे तुम बार-बार, बस कोई हार आखिरी न हो
1 min readDec 25, 2019
अपने प्रति सहानुभूति रखें।
अपने विरुद्ध मत खड़े हों।
हम हारे हुए ही हैं और हम हारेंगे बार-बार।
बस इतना कर लीजिए कि कोई भी हार आखिरी ना हो।
एक सुनने वाला कान होगा,
जो कहेगा कि मैंने जो कहा,
वो बहुत हारा हुआ वक्तव्य है
और मैं बात हार की ही कर रहा हूँ।
मैं कह रहा हूँ कि हारे हुए हम हैं और हारेंगे हम बार-बार।
बस इतना तय कर लीजिए कि कोई भी हार,
आखिरी नहीं होगी।
यही आपकी बड़ी जीत है।
आचार्य प्रशांत से निजी रूप से मिलने व जुड़ने हेतु यहाँ क्लिक करें।
आचार्य जी से और निकटता के इच्छुक हैं? प्रतिदिन उनके जीवन और कार्य की सजीव झलकें और खबरें पाने के लिए : पैट्रन बनें !