हम पशुओं को क्यों मारते हैं?
2 min readAug 1, 2020
--
आदमी अपनेआप को बाकी प्रकृति से श्रेष्ठ मानकर अपना ही नुक़सान कर रहा है। आज देख रहे हो न ये ग्लोबल वार्मिंग? ये इसी का नतीजा है, क्योंकि तुमने प्रकृति को बहुत छेड़ा। तुमने ये माना कि “मैं इसका कितना भी दोहन कर सकता हूँ”। और अब दुनिया के कम-से-कम बीस शहर हैं, जिनमें से तीन भारतीय शहर हैं, जो नष्ट होने की कगार पर खड़े हैं। जितने भी तटीय शहर हैं न, जो समुद्र के किनारे पर होते हैं, उन सब में बाढ़ का ज़बरदस्त खतरा है। समुद्र का तल उठ रहा है। इन…