1 min readMar 17, 2020
हम तीन हैं
हम तीन हैं। एक सच्चा, एक झूठा, और एक वो जो सच-झूठ में चुनाव करता है। सच्चा आवाज़ देता है, और झूठा भी।
मेरी सारी शिक्षा इतनी ही है कि तुम सच्चे की सुनना।
झूठे की आवाज़ घोटने की कोशिश मत करना। झूठा बोलता रहेगा। जब तक जिस्म है, तब तक संस्कार और वृत्तियाँ बोलेंगे ही। भय-लोभ शोर मचाएँगे ही। बस तुम उनके पक्ष में मत खड़े होना।
आचार्य प्रशांत से निजी रूप से मिलने व जुड़ने हेतु यहाँ क्लिक करें।
आचार्य जी से और निकटता के इच्छुक हैं? प्रतिदिन उनके जीवन और कार्य की सजीव झलकें और खबरें पाने के लिए : पैट्रन बनें !