स्त्री शरीर का आकर्षण हावी क्यों

प्रश्नकर्ता (प्र): आचार्य जी, मुझे स्त्री के शरीर का इतना आकर्षण क्यों रहता है?
आचार्य प्रशांत (आचार्य): तुम्हारी मूल समस्या ये नहीं है कि तुम उत्तेजित इत्यादि हो जाते हो। तुम्हारी मूल समस्या ये नहीं है कि तुम बहक जाते हो। तुम्हारी मूल समस्या है कि तुम खाली हो।
खाली रहोगे, तो ऐसा होगा ही होगा।