स्त्री का पर्दा करना बनाम शरीर की नग्नता
स्त्री का पर्दा करना कहाँ तक उचित है?
आसपास लोग ऐसे हों कि वहशी दरिंदे, तो पर्दा ठीक है।
मुझे पता हो कि यहाँ ऐसे लोग हैं जो मेरा मुँह देख के मुझे नोच लेंगे, तो मैं ही पर्दा कर लूँगा। कौन जान मराए? पर ऐसे लोग हैं क्या घर में, गांव में, शहर में? अगर ऐसे हों कि औरत का मुँह देखते ही उस पर टूट पड़ने वाले हैं, तो कर लो पर्दा पर मुझे नहीं लगता कि ऐसे बहुत लोग हैं।