सुरक्षा नहीं मकान में, लड़की रहो उड़ान में
जिस लड़की के कदम खुले आकाश में नहीं निकले, जिसने दुनिया नहीं नापी, जिसने अपने हाथ मज़बूत नहीं किये, जो शिक्षित नहीं है, जो कमाती नहीं है, जिसके पास ज्ञान नहीं है, जिसका मन खुला हुआ नहीं है, सबसे ज्यादा संभावना उसी लड़की के शोषण की है।
तो अगर शोषण से बचना चाहती हो तो और भी ज़रूरी है कि घर से बाहर निकलो।
घर के बाहर खतरा है, निःसंदेह खतरा है, पर घर के भीतर, मैं तुमसे कह रहा हूँ और बड़ा खतरा है। क्योंकि जो जगा हुआ नहीं है, जो बलहीन है, वो तो कभी भी शिकार हो जाएगा।