सामाजिक मान का मतलब क्या है?
सामाजिक मान का मतलब ये है कि तुम्हारे सामने एक इंसान खड़ा है जो तुम्हें तुम्हारा मान बता रहा है।
मान माने जानते हो क्या होता है?
मापना!
तुम्हारी औक़ात क्या है, ये कोई तुम्हें सामने वाला बता रहा है। इसको कहते हैं मान मिलना दूसरों से।
किसकी नज़रों में अपने मान की परवाह करनी चाहिए?