सांसारिक ज्ञान अधिक ज़रूरी या आध्यात्मिक ज्ञान?
2 min readJun 17, 2020
--
सांसारिक और आध्यात्मिक ज्ञान अलग-अलग नहीं है। असल में जिसको आध्यात्मिक ज्ञान भी कहते हो वो क्या है? वो बस मन की खोजबीन, जाँच-पड़ताल का नाम है। तो ऐसे समझ लो कि जैसे मुक्ति की दो आवश्कताएँ हो क्योंकि हम द्वैत में फंसे है। एक सिरे पर हम को बांधा हुआ है उसने जिसे संसार कहते हैं, और दूसरे सिरे पर हम बंधे हुए हैं उससे जो संसार से बंधा रहना चाहता है, जो संसार की ओर आकर्षित होता है। जिसे मुक्ति चाहिए उसे इन दोनों को…