सम्बन्ध क्या हैं?
सबसे पहले यह समझना पड़ेगा ‘सम्बन्ध’ माने क्या? यह शब्द जब हमारे दिमाग में आता है तो इसके दो अर्थ हो सकते हैं।
एक अर्थ तो यह है कि कुछ शब्द हैं जिनको हम सम्बन्ध मान लें — दोस्त, माँ, बाप, पति, पत्नी, बहन, भाई। हम कहते हैं इसका अर्थ है — सम्बन्धित होना। यह सम्बन्ध हैं। जीवन में यही तो सम्बन्ध होते हैं — मालिक-नौकर, शिक्षक-छात्र — यही तो सम्बन्ध होते हैं। तो इन शब्दों को हम सम्बन्ध मान लें।