सफलता का राज़
अपने आपको दूसरों के पैमानों पर नापना छोड़ो। नहीं तो पैमाने के अनुसार तुम सफल होओगे पर तुम साफ-साफ जानते होगे कि सफलता जैसा मुझे कुछ मिला नहीं है और तुम गहरे रूप से सफल हो सकते हो पर पैमाना ये बोलेगा कि इसको तो कुछ मिला नहीं, ये तो असफल ही है।
सांसारिक पैमाना ये हो सकता है कि अगर तुम्हारे पास इतने पैसे हैं तो तुम सफल हो और इतने पैसे नहीं हैं तो तुम असफल हो — ये बिलकुल हो सकता है एक सांसारिक पैमाना। उतने पैसे होने पर भी तुम्हारा मन…