सत्संग के बावजूद भी मन में गलत ख्याल क्यों आते हैं?
प्रश्न: आचार्य जी, सत्संग के बावजूद भी मन में गलत ख्याल क्यों आते हैं?
आचार्य प्रशांत: अभी जो सवाल पूछ रहे हो, क्या ये सवाल भी गलत विचार से आ रहा है? अभी मेरे सामने बैठे हो, क्या ठीक इस वक़्त भी मन हावी है? ठीक अभी क्या मन हावी है?
प्र: नहीं, आचार्य जी।