सत्य के साथ होने का क्या मतलब है?
सच के साथ होने का अर्थ होता है कि दिख गया कि झूठ के साथ हूँ। जितना दिखाई दे कि उलझे हुए हैं, फँसे हुए हैं, उतना स्पष्ट है कि सच के साथ हो।
मीरा ने गाया है न?
“पिया मुझे अपनी दासी बनाओ झूठे धंधों से फंद छुड़ाओ”
यही है सच के साथ होना।
मीरा को दिख गया है कि झूठे धंधों में फँसने की संभावना है और बड़ी विकट संभावना है।दुनिया फँसी हुई है।…