सत्य और प्रेमिका में से किसे चुनूँ?
--
प्रश्नकर्ता: मेरे अन्दर एक डर है कि या तो मेरे लिए प्रशंता अद्वैत संस्था है या गर्लफ्रेंड है। अगर मैं शादी के रास्ते पर निकल रहा हूँ तो फिर मैं इस संस्था से हटूंगा, इसका बहुत डर है। और दूसरी ओर निकल रहा हूँ, तो ज़ाहिर सी बात है कि गर्लफ्रेंड आने नहीं वाली।
प्रश्नकर्ता १: जब तुम दिन अपना बिताते हो, तुम्हें जो-जो लगता है वो करते हो, तो क्या सोच-सोच के करते हो? जैसे भूख़ लगती है, खाना खाया। तो क्या सोच के खाते हो कि अब मुझे खाना चाहिए या नहीं खाना चाहिए? भूख़ लगी तो…खाना खाते हो। तो चाहे प्रशांत अद्वैत संस्था में जाना हो, या गर्लफ्रेंड के पास जाना हो, या अपने किसी दूसरी इच्छा की पूर्ति करनी हो, तीनों बातें फिर एक जैसी नहीं हो गई? तीनों में एक सामान्य क्या नज़र आ रहा है?
प्रश्नकर्ता २: तीनों के बारे में बस सोच रहा हूँ।
प्रश्नकर्ता १: तीनों के बारे में सोच रहे हो क्योंकि अगर सोचे नहीं, तो जिसको कहते हैं कि प्रेम है किसी के साथ। तो तुम्हें अगर कोई रोकेगा भी अगर प्रशांत अद्वैत संस्था में जाने से, तो तुम रुक नहीं पाओगे। गर्लफ्रेंड से भी अगर तुम्हारी लड़ाईयां होती हैं, तो तुम्हें कोई हटाए भी, तुम खुद भी हटना चाहो तो होता नहीं है। तो कहीं पर देख रहे हो कि गलती हो रही है। कहाँ पर कुछ बैठा हुआ है, जो सारी चीजों में एक जैसा ही व्यवहार करवा रही है?
प्रश्नकर्ता: अभी लगा ऐसा!
आचार्य प्रशांत: बेटा, जो प्यार जानेगा वो काम से भी प्यार करेगा। वो किसी व्यक्ति से, किसी लड़की से भी प्यार जानेगा। वो दुनिया से भी प्यार जानेगा न? इनमें आपस में विरोध थोड़ी ही है?
प्रश्नकर्ता: अलग-अलग है ही नहीं।
अलग-अलग है ही नहीं। जो सही निर्णय करेगा, वो काम और नौकरी के सम्बन्ध में भी सही निर्णय करेगा। वो व्यक्तिगत जीवन, शादी-ब्याह वगैरह के सन्दर्भ में भी सही निर्णय करेगा। जो गलत निर्णय करता है, उसके साथ तो संभावना यही रहेगी कि वो एक के बाद एक गलत निर्णय करता ही जाएगा हर क्षेत्र में।
तो तुम सही रहो, और तुम्हारे सही होने के फलस्वरूप, जो तुम्हारे जीवन से निकलेगा, जो कुछ भी तुम्हारे जीवन में घटेगा, वो सब सही ही होगा।
तुम प्रशांत अद्वैत संस्था की बात कर रहे हो। अगर उससे जुड़ना तुम्हें सही करता है, तुम्हें स्वस्थ करता है, तुम्हें शांत करता है, तो उसके बाद तुम जिससे भी रिश्ता जोड़ोगे, उस रिश्ते में शांति होगी, स्वास्थ्य होगा, वो एक सही रिश्ता होगा। बात समझ रहे हो?
कोई विरोध इसमें थोड़ी ही है कि अगर तुम काम एक तरह का चुन रहे हो, तो तुमको अपने जीवन से प्रेम हटाना होगा। न! सही काम अगर तुमने चुना…