सच के निकट जाने का डर
1 min readAug 1, 2020
--
मन को वैसे रहना चाहिए, जैसे चाँद दिन के समय रहता है।
चाँद दिन के समय कैसा है?
उसके पास अपनी रोशनी तो है, पर अभी वो बड़ा विनम्र है क्योंकि उसके सामने सूरज है। तुम्हारे पास अपनी रोशनी तो रहे पर तुम्हें लगातार ये याद बनी रहे कि तुम्हारी रोशनी ‘उसकी’ कृपा से है।
रात के चाँद को तो बड़ा गुरूर हो जाता है, भूलना नहीं कि जिसको तुम अपनी व्यक्तिगत संपत्ति या व्यक्तिगत सुख या व्यक्तिगत…