Aug 26, 2022
--
सच का रास्ता आसान होता नहीं,
उसमें जाना पड़ता है,
अपने ही ख़िलाफ़!
और झूठ का रास्ता
हमेशा आकर्षक लगता है,
क्योंकि प्रतीत ये होता है कि
उस पर आसानी से
सुख-सफलता वगैरह मिल जाएँगे।
तो हमारे भीतर की पुरानी,
आदिम, अँधेरी वृत्तियाँ लगातार
खिंचती रहती हैं झूठ की ओर!