संकल्प पूरे क्यों नहीं कर पाते?
4 min readApr 29, 2020
--
(स्पष्टता के लिए संपादित। आचार्य प्रशांत के संवाद सत्र से एक अंश।)
हमारे ज़्यादातर काम माहौल के प्रभाव में शुरू होते हैं। वो इसलिए नहीं शुरू होते कि हमें दिखा है कोई चीज़ महत्त्वपूर्ण है, तो हम कर रहे हैं उसको। वो इसलिए शुरू होते हैं क्योंकि कुछ ऐसा हुआ है, या किसी ने आकर कुछ कह दिया, कोई खास दिन आ गया, कुछ ऐसा हो गया।