संकल्पशक्ति बढ़ाने का ज़बरदस्त तरीका
आचार्य प्रशांत: पहले वो लक्ष्य आता है जिसका आपने संकल्प किया। पर आप कहते हो कि, “मैं अभी ज़िन्दगी को देख रहा हूँ उसमें दिखाई पड़ रही है थोड़ी बहुत शक्ति, थोड़ी ऊर्जा, थोड़ा मनोबल, तो इसी के अनुपात में मैंने अपने लिए एक छोटा सा लक्ष्य निर्धारित कर लिया।” वो छोटा सा लक्ष्य अगर मिल भी गया तो क्या मिला?
लेकिन आपको लगेगा कि, “मैंने तो अपनी शत-प्रतिशत ऊर्जा लगा करके इस लक्ष्य को हासिल किया है।” नहीं, आपको ऐसा…