शूद्र कौन? शूद्र को धर्मग्रन्थ पढ़ने का अधिकार क्यों नहीं?
सनातन धर्म वैदिक धर्म है, वेद उसके केंद्र में है, तो सनातन धर्म से संबंधित तुम्हें कोई प्रथा समझनी हो, कोई पुस्तक समझनी हो, कोई नियम-कायदा समझना हो, वो तुमको समझना पड़ेगा वैदिक सिद्धांतों को ही आधार बना के क्योंकि वैदिक सिद्धांत ही सनातन धर्म के केंद्र में है। वो पहले सूत्र है और जो वैदिक सूत्र हैं वो पाए जाते हैं वेदांत में। वेदों का ही जो जीवन दर्शन, आत्म-दर्शन संबंधित हिस्सा है, उसको कहा…