शिव-शक्ति नहीं , सिर्फ शक्ति
2 min readJan 19
--
अचार्य प्रशांत: वास्तव में जब शिव और शक्ति का निरूपण किया जाता है चित्रों में तो बड़े भ्रामक तरीके से किया जाता है। यूँ दिखा दिया जाता है — आपने अर्धनारीश्वर की मुद्राएँ देखी होंगी कि आधे शिव हैं और आधी शक्ति। यह बात बचकानी है। शक्ति ही शक्ति हैं, शिव कहीं नहीं हैं। संसार-ही-संसार है, सत्य कहीं नहीं है।
मात्र शक्ति को प्रतिबिंबित किया जाना चाहिए। शिव का कोई निरूपण हो नहीं सकता। और यदि इतना ही शौक है आपको शिव को…