शिवमय होना क्या है?

प्रश्नकर्ता: शिवमय होना क्या है?

आचार्य प्रशांत: बहुत मुस्कुरा रहे हो बेटा! यही होता है शिवमय होना। पूछ रहे हैं कि “शिवमय होना क्या होता है?” यही है, सोमस्त हो जाओ। सोम जानते हो न क्या होता है, क्या होता है? ख़ुमार; सोमस्त हो जाओ, यही होता है शिवमय होना।

भोले-बाबा का तो ऐसा है कि उनसे दानव तो डरते ही थे, देवता भी बहुत डरते थे; बाकी सब भरोसे के थे, ब्रह्मा, विष्णु। कोई महल में रह रहा है, कोई राजा कहला रहा है, किसी ने मुकुट धारण कर रखा है, किसी को खीर का समुद्र मिला हुआ है, कोई अति-ज्ञानी है, वेद लेकर घूम रहा है। और इनका क्या है, भोले-बाबा का? ये नंग-धड़ंग बिराजे हुए हैं बिलकुल, और चुपचाप बैठे रहते हैं, और? गाँजा का सेवन करते रहते हैं। ये सांकेतिक है, इसका ये मतलब नहीं है कि उन्हें गाँजे की लत लगी हुई थी, इसका मतलब है एक ख़ुमारी, एक सुरूर, एक अतींद्रिय होश, जिसको सांसारिक-दृष्टि बेहोशी बोलेगी। एक ऐसा होश जो तुम्हारी समझ में, तुम्हारी पकड़ में नहीं आना है, तो फिर तुम सांकेतिक तौर पर कहते हो भंग, कि “भाँग घुटती है वहाँ तो!” वहाँ भाँग नहीं घुटती, तुम भाँग ही हो, तुम भाँग पैदा हुए हो, पर तुम इस भँगई को कहते हो ‘होश’, और फिर इसकी तुलना में, इसको केंद्र बना कर के जब तुम भोले-बाबा को देखते हो तो तुम्हें लगता है कि वहाँ ज़रा बेहोशी है, क्योंकि कुछ हिसाब ही नहीं पता चलता कि ये कर क्या रहे हैं।

साँप गले में डाल रखा है, साँड (बैल) खड़ा कर रखा है, कर क्या रहे हैं? आस-पास भूत-प्रेत नाच रहे हैं। कहने को तुम प्रजापति हो, पशुपति हो, हर चीज़ के पति हो, पर कहीं झोपड़िया नहीं मिली तुम्हें? अजीब स्थिति है! वो लड़का है, उसको हाथी का मुँह लगा दिया, ये कर क्या रहे हो? काहे को पैदा किया था? तुम्हारे जैसों की तो शादी नहीं होनी चाहिए। दूसरों की…

--

--

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org