शास्त्रों के स्रोत का अनुमान नहीं लगाना चाहिए
प्रश्नकर्ता: सर, अष्टावक्र गीता पढ़ कर कुछ समझ नहीं आया क्योंकि इसमें सीधे कह दिया गया है कि ऐसा है। कृपया यह किस प्रक्रिया से निकल कर आ रही है उस पर कुछ कहें।
आचार्य प्रशांत: तुम नाच रहे हो, तुम शिवपुरी गए हो और तुम पानी में घुसे हुए हो और तुम पूरी मस्ती ले रहे हो पानी में घुस के। ठीक है? और उस समय पर तुमसे कोई पूछता है कि “अंशु,(प्रश्नकर्ता की ओर इशारा करते हुए) क्या कर रहे हो? कैसा…