विद्रोही लड़की, सुविधा और सुरक्षा की आशा छोड़ो!

अगर विद्रोह करती है कोई लड़की परिवार के विरुद्ध, समाज के विरुद्ध, बन्धनों के विरुद्ध तो सबसे पहले वह क्या खोती है? बहुत अच्छा सा घर होगा, उससे वंचित होना पड़ेगा।
पहले वो मिल जाता है पिता के अनुशासन के अधीन रह कर और अगर पिता के अनुशासन के अधीन हो तो पिता विवाह ही ऐसी जगह कर देंगे, जहाँ वही मटेरियल सुख-सुविधाएँ मिलने लगेंगी पति के अधीन रह कर। एक चमकती हुई कोठी से विदाई होकर दूसरी चमकती हुई…