वर्तमान में जीना माने क्या?
5 min readSep 18, 2020
--
मन के लिए अभी(नाउ) जैसी कोई चीज़ होती नहीं है। शब्दों में आप भले ही कह दें: ‘वर्तमान’ लेकिन मन वर्तमान को भी अतीत और भविष्य की श्रृंखला में एक कड़ी के रूप में ही देखता है। ये जो आजकल प्रचलित मुहावरा है, लिविंग इन द मोमेंट(वर्तमान में जीना) ये बड़ा अर्थहीन है। इससे हमें ये दिलासा मिल जाता है कि जैसे हमें कुछ पता चल गया। जैसे कि हमें कोई सूत्र मिल गया हो, अच्छा जीवन जीने के लिए: ‘लिविंग इन द नाउ, लिविंग इन द प्रेसेंट।’