वर्तमान दुर्बलताओं का कारण
--
आइंस्टीन, नीत्शे, विटगेन्स्टीन, श्रोडिंजर, फ्रॉयड, यंग, टॉल्सटॉय, बर्नार्ड शॉ, बेके: इन सबमें साझा क्या?
ये सब शोपेनहॉवर से प्रेरित थे।
और शोपेनहॉवर उपनिषदों को पूजते थे।
भारत में अपने अतीत और अध्यात्म को लेकर जितना अज्ञान व अपमान है,
वही हमारी वर्तमान दुर्बलताओं का कारण है।
आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है।