राम से दूरी ही सब दुर्बलताओं का कारण

राम से दूरी ही सब दुर्बलताओं का कारण

तुलसी राम कृपालु सों, कहिं सुनाऊँ गुण दोष।

होय दूबरी दीनता, परम पीन संतोष।।

~ संत तुलसीदास

आचार्य प्रशांतः कृपालु राम के आगे अपने सारे गुण-दोष खोल कर रख दो, कह दो, सुना दो। इससे जो तुम्हारी दीनता है, जो तुम्हारी लघुता है, जो तुम्हारी क्षुद्रता है, वो दूबरी हो जाएगी, कम हो जाएगी, और जो तुम्हारा संतोष है, तुम्हारे भीतर जो तृप्ति का भाव है, पूर्णता का भाव है, वो पुष्टि पाएगा।

ये बात क्या है कि रामचंद्र के सामने दिल खोल कर रख दो, उनको अपनी सारी कथा सुना दो, अपना सारा सुख-दुःख सुना दो? बात क्या है?

बात बहुत सीधी-सी है। संसार आईना है। तुम द्वैत में जीते हो। परमात्मा भी जब उतर कर तुम्हारे सामने आता है, राम भी जब अवतार ले कर तुम्हारे सामने आते हैं, तो वो द्वैत की दुनिया में आ गए हैं, वो आईनों की दुनिया में आ गए हैं। और द्वैत की दुनिया का एक नियम होता है, आईनों की दुनिया का एक नियम होता है: तुम्हें वही दिखाई देता है जो तुम हो।

तुम राम के सामने अपनी असलियत खोल कर रख दोगे, तभी तो राम तुम्हारे सामने अपनी असलियत खोल कर रख पाएँगे। तुम राम के सामने खुलोगे नहीं, राम तुम्हारे सामने खुलेंगे नहीं – ये तो संसार का नियम है। और जब राम तुम्हारे सामने आए हैं तो संसार के हिस्से बन गए; संसार का आधार, संसार का हिस्सा बन कर तुम्हारे सामने आता है। अब और वो क्या करेगा? लेकिन अवतार भी जब तुम्हारे सामने आता है तो यदा-कदा ही तुम्हें समझ में आता है। क्यों? यदा-कदा ही क्यों?

वो राम हैं, ये तुम्हें नज़र आए, इससे पहले तुम्हें खुलना होगा। उसका भेद खुल जाएगा तुम्हारे…

--

--

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org