ये काम करने की सलाह दे रहे हैं कृष्ण

दुनिया के खिलाफ जो संघर्ष किया जाता है उसमें आप कहलाते हैं सूरमा।
अपने खिलाफ जो संघर्ष किया जाता है उसमें आप कहलाते हैं साधक।
आध्यात्मिक आदमी कतई ये न सोचे कि बाहर कोई परिवर्तन लाए बिना वो भीतर की बेचैनी मिटा लेगा और न सांसारिक आदमी ये सोचे कि बाहर की लड़ाई लड़-लड़ के उसे शांति मिल जानी है। हमें कर्म दोनों तलों पर करना है।