यदि ईश्वर सबकी सभी माँगें पूरी कर दें तो क्या होगा?
प्रश्न: यदि ईश्वर सबकी सभी माँगें पूरी कर दें, तो क्या होगा?
आचार्य प्रशांत: तो ईश्वर का अस्तित्व मिट जाएगा।
ईश्वर और जीव एक ही द्वैत के दो सिरे हैं।
ईश्वर जीव की कामना है; ऐसी कामना जिससे वो सोचता है कि अन्य कामनाओं की पूर्ति हो जाएगी।