मैं मशीन नहीं

आचार्य प्रशांत: आदित्य, किसी यन्त्रवत प्रक्रिया का नाम मशीन है, तुम मशीन नहीं हो। याद रखना जो कुछ भी यन्त्रवत हो, जैसे इस माइक पर मैं कुछ बोल रहा हूँ और ये यन्त्रवत, स्वतः उसको प्रसारित कर रहा है, परिवर्धित करके। जो कुछ भी यन्त्रवत हो, जान लेना कि ये किसी मशीन की करतूत है और तुम मशीन नहीं हो।
सोडियम पर पानी डाला जाता है तो क्या होता है यन्त्रवत? अगर तापमान और वायुमण्डलीय दबाव ठीक है, तो क्या होगा स्वतः? ये इस बात का सबूत हैं कि दोनों…