मैं आदर्श कैसे बनूँ
प्रश्न: सर, मैं आदर्श कैसे बनूँ?
आचार्य प्रशांत: देखो छोटा वाला आदर्श बनोगे तो आप को लग जायेगा ४-५ साल। बड़ा वाला आदर्श बनने लिए आपको चाहिए बीस साल। और पूर्णतः आदर्श बनने के लिए चाहिए करीब ४०-५० साल। कौन सा वाला चाहिए? पूर्णतः आदर्श? हमने यह जाना है कि ४ घंटे ट्रेन का इंतज़ार करने में हालत ख़राब हो जाती है, और ४० साल तक पूणतः आदर्श बनने में हालत क्या हो जाएगी?