मेहनत और सफलता के बावजूद मन असंतुष्ट

सफलता की हमारी सामान्य परिभाषा होती है कि आपने एक लक्ष्य तय किया और उसको पा लिया तो आप सफल कहलाएँ।

साधारणत: हमें देखने को भी यही मिलता है कि जो लोग जीवन में सफल आदि कहलाते हैं, वो आत्मविश्वास से और आत्मगौरव से बड़े भरे हुए दिखाई देते हैं, दूसरी ओर कुछ लोग जो लक्ष्य बनाते हैं और उस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते उनमें हम आत्मविश्वास की कमी पाते हैं, उनका सर झुका हुआ पाते हैं और पाते हैं कि वो दूसरों से…

--

--

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org