मेहनत और सफलता के बावजूद मन असंतुष्ट

आम तौर पर हमारा मानना रहता है कि जिन लोगों को जीवन में सफलता मिलती है वो अपनी नज़रों में ऊँचे होते होंगे। और सफलता की हमारी सामान्य परिभाषा होती है कि आपने एक लक्ष्य तय किया और उसको पा लिया तो आप सफल कहलाएँ। साधारणत: हमें देखने को भी यही मिलता है कि जो लोग जीवन में सफल आदि कहलाते हैं, वो आत्मविश्वास से और आत्मगौरव से बड़े भरे हुए दिखाई देते हैं, दूसरी ओर कुछ लोग जो लक्ष्य बनाते हैं और उस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते उनमें हम…