मानसिक स्वास्थ्य का पहला तरीका

एक तो जन्मजात विकार और फिर उसी विकार का विस्तार।

ये जीव की कुल कहानी है — पैदा ही दोषयुक्त हुआ और पूरी ज़िंदगी क्या किया?

बस!

उसी दोष की बुनियाद पर तल-दर-तल, मंज़िल-दर-मंज़िल इमारत खड़ी करता चला गया। तो ये मनोरोग है।

पूरा वीडियो यहाँ देखें।

आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है

--

--

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org