मन हमेशा बेचैन क्यों रहता है?

मन वो, जिसमें अन्दर कुछ चलता रहता है।
कुछ तो चाहिए मन को और मन को कौन चाहिए?
जो अच्छा हो, सुन्दर हो, आकर्षक हो, जिसके पास जाकर उसे ‘सुकून’ मिलता हो।
मन लगातार उसी की तलाश में है, इसी कारण किसी एक जगह वो रुकता नहीं है।
अभी तक मन कहीं ठहरा नहीं, या ठहरा है?
ठहरने का मतलब होता है कि वहीं जाकर रुक गया, उसकी तलाश…