मन में दो और दो कभी चार नहीं होता
आचार्य प्रशांत: इम्तिहान में आया है कि दो और दो कितना होता है। तो आप क्या करते हो? आप चार लिख देते हो, और उसके बाद आप रुक नहीं जाते।
प्रश्नकर्ता१: नेक्स्ट क्वेश्चन (अगला प्रश्न )।
आचार्य: हाँ, नेक्स्ट क्वेश्चन (अगला प्रश्न), और उसके बाद आप जब पर्चा वगैराह लिख करके आगे आ गए, आप रुक नहीं जाते।