मन को अशांत करने वाले कामों से कैसे बचें?

दो चीज़ें एक साथ चाहिएं: विवेक और वैराग्य।

विवेक का अर्थ होता है भेद कर पाना, अंतर कर पाना, हर वो काम जो हम कर रहे हैं वो ज़रूरी नहीं है।

विवेक का काम होता है देखना कि कौन-सा काम वाकई ज़रूरी है।

देखो, ऐसा नहीं होगा कि तुम्हारी ज़िन्दगी में बीस काम ऐसे हों जो तुम्हारा चैन ख़राब करते हों और वो बीसों बहुत आवश्यक हों, ऐसा नहीं होगा, तो विवेक का इस्तेमाल करो, वो ताकत हम सब के पास होती है।

देखो, कि कौन से काम ऐसे हैं जिनको छोड़ा जा ही सकता है, और क्या बीस-के-बीस काम ढ़ोना ज़रूरी हैं? क्या उनमें से कुछ ऐसा नहीं जिसको कम कर दो, या बाहर कर दो या न्यून ही कर दो?

फिर चाहिए वैराग्य,
वैराग्य का अर्थ है जो छोड़ा, सो छोड़ा।

वैराग्य का अर्थ है कि जो छोड़ने लायक है उससे आसक्ति नहीं रखेंगे।

जितना तुम अधिक-से-अधिक छोड़ सकते हो उसको छोड़ो और फिर जो छोड़ो उसकी ओर मुड़कर मत देखो।

सही राह चलते रहे तो जीवन में जितना कुछ अनावश्यक है वो शनैः-शनैः हटता ही जाएगा।

आचार्य प्रशांत से निजी रूप से मिलने व जुड़ने हेतु यहाँ क्लिक करें

आचार्य जी से और निकटता के इच्छुक हैं? प्रतिदिन उनके जीवन और कार्य की सजीव झलकें और खबरें पाने के लिए : पैट्रन बनें !

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org

More from आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant