मन की वृत्तियाँ
1 min readMay 15, 2020
--
विचार नहीं बदले जा सकते
वृत्तियों को बदले बिना,
और वृत्तियाँ नहीं बदली जा सकती
अहंता के भाव से मुक्त हुए बिना,
और अहंता के भाव से कोशिश करके
मुक्त नहीं हुआ जा सकता,
उससे मुक्ति सिर्फ़ जानने से होती है।
जानना ही मुक्ति है!
पूरा वीडियो यहाँ देखें।
आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है।