मन और जीवन में बदलाव
आप कैसे हैं और आपका जीवन कैसा है- यह एक साथ बदलता है।
यह मज़ाक की बात है कि हम सत्य के समीप आ जाएँ, बोध को उपलब्ध हो जाएँ, और हमारा जीवन जैसे चल रहा है वैसे ही चलता रहे।
बोध आपके जीवन को बदले इसकी आपने अनुमति दी है?
जो अपने जीवन को बदलने से रोकेगा, उसका आतंरिक बदलाव रुक जाएगा। जो पा रहा है भीतर, वो न गा रहा हो बाहर- तो उसका भीतर का बदलाव रुक जाएगा।
जब मन बदल रहा है तो जीवन बदलेगा, और जो बदलाव को रोकेगा उसका मन बदलना रुक जायेगा।
आचार्य प्रशांत से निजी रूप से मिलने व जुड़ने हेतु यहाँ क्लिक करें।
आचार्य जी से और निकटता के इच्छुक हैं? प्रतिदिन उनके जीवन और कार्य की सजीव झलकें और खबरें पाने के लिए : पैट्रन बनें !