भोलापन माने क्या?
भोलापन शब्द जो है, वो, वो मायने नहीं रखता जैसे आमतौर पर समझे जाते हैं? भारत में भोला किसको कहा गया? शंकर को।
तो बेवक़ूफ़ तो नहीं होता होगा भोला? या शिव का अर्थ होता है बेवक़ूफ़?
शिव तो बेवकूफी के विपरीत हैं, विपरीत भी नहीं हैं, आगे हैं, अतीत हैं। भोला होने का मतलब है कि तुम किसी चीज़ से अछूते हो।
भोंदू कौन? जिसको समझ में ही नहीं आ रहा कि क्या चल रहा है। और भोला कौन? जो कह रहा है कि जो…