भावुकता हिंसा है,संवेदनशीलता करुणा
भावना क्या है, इसको समझो! जिसको तुम कहते हो कि अमुक व्यक्ति भावुक हो गया उसका अर्थ क्या है, इसको समझो! जब एक बच्चा पैदा होता है तो वो वृत्तियों का एक पिंड होता है ,वृत्तियों का समूह। वृत्तियाँ ही पैदा होती हैं । उनमें जो मूल वृत्ति होती है, वो ‘अहम वृत्ति’ होती है। फिर बाहर से प्रभाव आते हैं, वो प्रभाव जब मन में ऊपर-ऊपर पर रहते हैं, सतह पर रहते हैं तो उनको कहते हैं विचार। वही प्रभाव जब मन में गहरे प्रवेश कर जाते हैं, तो फिर वो…