Jul 15, 2022
भारत महान है अगर जो अपने-आपको भारतवासी कहता हो वो -
सच की ही तरफ़ खड़ा होता है, चाहे जो कीमत देना पड़ती हो, झूठ की तरफ़ नहीं।
शिवत्व का पुजारी है, माया का नहीं, अंधकार का नहीं, अज्ञान का नहीं।
सौंदर्य का रचयिता है, विकृति और कुरूपता का नहीं।