भय से मुक्ति कैसे होगी?
ज़रूरतें अपनी कम रखिये, माँगें अपनी कम रखिये।
जितनी आप अपनी ज़रूरतें और माँगें कम रखेंगे, भय के पास उतने कम उपाय होंगे आप पर हावी होने के।
क्योंकि भय आपको यही बोल-बोल के तो दबाता है।
भय आपको क्या बोल-बोल कर दबाता है?
तुमसे फलानी चीज़ छिन जाएगी।
जब तुम्हारे पास चीज़ें ही बहुत कम हैं, जब तुम्हारी चीज़ों पर निर्भरता ही बहुत कम…