भगवद् गीता का स्रोत क्या है?

जिस किसी ने भी गीता कही उसको कृष्ण कहा जाता है। ऐसा थोड़ी है कि कृष्ण कोई चरित्र थे, पात्र थे, और गीता एक किताब है और आप पूछ रहे है वो जो कृष्ण नाम का ऐतिहासिक पात्र था, उसने गीता कही या नहीं कही? आप एक कार्य को उसके कारण से जोड़ कर देखना चाह रहे हो।

जहाँ से भी गीता आई, उसी को कृष्ण कहते हैं। अगर वेदव्यास से आई तो वेदव्यास ही कृष्ण है। सच्चाई का ही दूसरा नाम कृष्ण है, तो जिस किसी ने भी गीता बोली उसको ही कृष्ण कहते हैं।

पूरा वीडियो यहाँ देखें।

आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है

--

--

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org