बोध और योग का मार्ग
1 min readMay 25, 2020
दो ही चीज़ें होती हैं देखो — या तो बोध का मार्ग, या योग का मार्ग।
भारत ने दोनों को ही आज़माया है, दोनों ही सफल रहे हैं।
बोध का मार्ग कहता है — “जानो, और जानने के फलस्वरुप तुम्हारे कर्म और निर्णय बदलेंगे। भीतर प्रकाश उदित होगा, तो तुम्हारे जीवन में दिखाई देगा। तुम्हारे सब कर्मों में दिखाई देगा।”
योग का मार्ग दूसरा है। वो कहता है — “ढर्रे मृत होते हैं। उनको अगर प्रकाश से तोड़ेंगे, तो बड़ा समय लगेगा। तो उनको विधियों से तोड़ो।”
पूरा वीडियो यहाँ देखें।
आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है।