बीमारी को बीमारी न मानना ही बीमारी है

प्रश्न: आचार्य जी, अपने आप को इस दिशा में ले जाना। आपने तो कहा इस चीज़ का अनुसरण करो, लेकिन मैं ये समझता हूँ, ये आसान काम नहीं है।
कौन चाहता है बुरा बनना? कोई नहीं चाहता है बुरा बनना। विरला कोई होगा जो बोले, “नहीं, मैं खराब हूँ। खराब बनना चाहता हूँ।” हर आदमी चाहता है कि वो अच्छा करे, उसको लोग पसंद करें, उसकी अच्छाईयों को। लेकिन उस रास्ते पर, मुझे लगता है नब्बे प्रतिशत लोग चल नहीं पाते हैं। मुझे लगता…