बिना अध्यात्म के कैसी होगी राजनीति!
आप जिसे राजनीति कहते हैं या जिन्हें राजनेता कहते हैं उनका असर आपके जीवन पर कई तरीकों से पड़ता है, सिर्फ इसी तरीके से नहीं कि वह सड़क, पानी बिजली के लिए ज़िम्मेदार होते हैं, अन्यथा भी कई तरीकों से वह आपके जीवन को प्रभावित करते हैं।
तो जब आदमी अपनी जागृति की ओर बढ़ने लगता है तो वह अपने माहौल की तरफ भी बड़ा सजग होने लगता है। वह कहता है माहौल में ऐसा कुछ क्यों रखूँ जो मुझे गंदा करता हो और अगर माहौल में राजनेता…